नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौपे जाने कि नीतीश सरकार की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने सीबीआई जांच के लिए हत्याकांड के सप्ताहभर बाद ही सिफारिश कर दी थी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजदेव की हत्या के तीन दिन बाद ही 16 मई को जनता दरबार के दौरान हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि पत्रकार का परिवार लगातार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है कि जांच सीबीआई को सौंप दी जाए, ताकि दोषियों का चेहरा जल्द सामने आ सके। नीतीश ने कहा कि पत्रकार के ऊपर हुआ हमला मेरे उपर हुए हमले जैसा है। दीगर रहे कि सीवान में एक हिन्दी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन इस साल 13 मई की शाम आफिस बंद होने के बाद शहर के स्टेशन रोड फलमंडी की ओर से जा रहे थे कि तभी गुलजार बाजार के समीप पीछे से आये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।