भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाली दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में कमी आने का नाम नही ले रही हैं। राजधानी भोपाल में बुधवार रात को एक लड़की ने थाने पहुंचकर अपने साथ दुष्कर्म होने और आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस के अनुसार अरेरा कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय छात्रा क्लेक की तैयारी कर रही हैं। छात्रा का कहना हैं कि दो साल पहले उसकी मुलाकात रूपेश जायसवाल नाम के युवक से हुई थी। रूपेश भोपाल के एक रेस्तरां में पार्टनर हैं। दोस्ती होने के करीब 6 माह बाद रूपेश उसे बहला कर इंदौर एक होटल में ले गया और उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद भोपाल में एक बार उसके साथ ज्यादती की। इस दौरान छात्रा गर्भवती हो गई तो रूपेश ने उसका अबार्शन करवा दिया। डेढ़ साल से इतना सब बर्दाश्त कर रही लड़की ने युवक द्वारा एसिड अटैक की धमकी देने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। छात्रा के अनुसार बुधवार को वह अपनी मां के साथ शापिंग करने गई थी। इसी दौरान रूपेश जायसवाल अपने एक अन्य दोस्त के साथ वहां आ पहुंचा और छात्रा के साथ गालीगलौज करने लगा। बीच बचाव कर रही मां के साथ भी आरोपीयों ने अभद्र व्यवहार किया। उसने छात्रा को धमकी दी कि यदि उसने पुलिस को शिकायत की तो वह एसिड फेंककर उसे बर्बाद कर देगा। आरोपियों के धमकाने और मां के साथ हुई बदसलूकी के बाद छात्रा ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस के अनुसार, छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और आईपीसी की अन्य धाराओं के अलावा पॉस्को एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया हैं।