तुफैल तहरीक-ए-लब्बैक एटीएस कार्रवाई मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया मोहम्मद तुफैल पाकिस्तान की कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित था। उस पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैला रहा था और पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक की विचारधारा को प्रचारित कर रहा था।
तुफैल, जो दोषीपुरा का रहने वाला है, बीते कुछ वर्षों में कन्नौज और पंजाब के सरहिंद की यात्रा कर चुका था। वहीं उसकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हुई, जिनके संपर्क में आकर वह मौलाना साद रिजवी की शरीयत आधारित सोच से प्रभावित हो गया। इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर 19 ग्रुप बनाकर पूर्वांचल के मुस्लिम युवाओं को धार्मिक रूप से कट्टरता की राह पर मोड़ने का प्रयास किया।
इन ग्रुप्स में वाराणसी के आदमपुर, बजरडीहा, मदनपुरा, मऊ और आज़मगढ़ जैसे संवेदनशील इलाकों के युवा जुड़े हुए थे। तुफैल इन्हें बाबरी मस्जिद विध्वंस और शरीयत के समर्थन में भड़काऊ वीडियो और संदेश भेजता था। एटीएस के मुताबिक, तुफैल की गतिविधियों से पूर्वांचल के 800 से अधिक मोबाइल नंबर सर्विलांस के दायरे में आ चुके हैं।
👉 Read it also :भारत की तुर्की को सख्त चेतावनी: दोस्ती चाहिए तो पाकिस्तान से दूरी बनाओ
एटीएस की जांच में यह भी सामने आया कि तुफैल ने फेसबुक के ज़रिए पाकिस्तान की एक महिला – नफीसा – से संपर्क किया था। नफीसा पाकिस्तानी सेना के एक सैनिक की पत्नी बताई जा रही है। तुफैल ने नेपाल और पंजाब के रास्ते दो बार उसे ‘उपहार’ भेजे, जिनके प्रकार और उद्देश्य की जांच की जा रही है।
तुफैल की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके बैंक खातों, मोबाइल चैट्स और उसके साथ जुड़े लोगों की गहन जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) उसकी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। अदालत की अनुमति के बाद एटीएस उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि उसके नेटवर्क और उद्देश्यों की पूरी तस्वीर सामने आ सके।
स्थानीय निवासी उसकी गिरफ्तारी से स्तब्ध हैं। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, वह कम बोलने वाला और रहस्यमयी प्रवृत्ति का था। अब तुफैल के खिलाफ जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal