जम्मू । पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रविवार को फिर लगभग एक सप्ताह के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू संभाग के राजौरी जिले के नौशहरा क्षेत्र में सीज फायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसका भाारतीय सेना ने मुंहतोड़ जबाव देते हुए जबावी कार्रवाई की। पाक सेना द्वारा भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए की गई फायरिंग में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पाक सेना ने आज फिर नौशहरा सेक्टर में एलओसी पर स्थित अग्रणी भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों से फायरिंग की जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों द्वारा की गई जबावी कार्रवाई के बाद पाक सेना ने गोलीबारी करना बंद कर दिया।
उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा गुलाम कश्मीर में की गई सीमित सैन्य कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान भारतीय सीमाओं पर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए सुरक्षाबलों की चौकियों सहित रिहायशी इलाकों को बार-बार निशाना बना रहा है जिसका समय-समय पर भारतीय सुरक्षाबल मुंहतोड़ जबाव दे रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal