आतंकी हफिज सईद को नजरबंद करने के बाद अब पाकिस्तान में एक नई नापाक हरकत को अंजाम दिया गया है. पाकिस्तान के शहर लाहौर में एक रैली के दौरान भारत के अपराधी दाऊद इब्राहिम के समर्थन में नारे लगाए गए. ये नारेबाजी करने वाले कोई और नहीं बल्कि देश के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद के समर्थक थे.
एक बड़ी रैली के दौरान लगाए इन नारों का वीडियो खुद हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. लाहौर के नसीर बाग में इस रैली का आयोजन किया गया था. ये रैली मुंबई हमले के अपराधी हाफिज सईद के नजरबंद होने के बाद लश्कर ए तैयबा ने की थी. इस समारोह में हाफिज समर्थकों ने कश्मीर में मारे गए हिजबुल के पोस्टर बॉय बुरहान वानी के भी नारे लगे
दरअसल, पाकिस्तान ने जहां एक तरफ आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा पर रोक लगाई, तो दूसरी तरफ हाफ़िज सईद के बेटे ने रातों रात नया आतंकी संगठन खड़ा कर लिया. इस संगठन का नाम तहरीक-ए-आज़ादी जम्मू-कश्मीर रखा गया जिसमें हाफ़िज से लेकर पहली बार आतंकी दाऊद इब्राहिम के समर्थन में भी नारे लगाए गए.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal