Saturday , January 4 2025

पीएम का सांसदो को सलाह: नोटबंदी पर जनता को असलियत बताएं और मदद करें

pm-modiनई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद जिस तरह से बैंकों एवं एटीएम में नकदी लेने और और नोट बदलने में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं, उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिन्तित हैं।

प्रधानमंत्री ने भाजपा के सासंदो को कहा है कि वह संसद सत्र के दौरान शनिवार व रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर आम जनता की मुश्किलें हल कराने में मदद करें।

प्रधानमंत्री ने लोकसभा और राज्येसभा के भाजपा सांसदों को पत्र लिखकर कहा है कि, सांसद नोट बदलवाने को लेकर जनता की मदद करें। बैंकों, एटीएम के बाहर खड़े लोगों की परेशानी को सुलझाएं। लोगों को नोटबंदी की वजह की जानकारी दें।

श्री मोदी ने कहा कि सांसद शनिवार, रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में जाएं और जनता से मिलें। अपने क्षेत्रों में जाकर नोटबंदी के बाद परेशानी झेल रहे लोगों की मदद करें। साथ ही सभी सांसद अपने क्षेत्र में लोगों की इस बाबत समस्यांओं को सुलझाएं।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com