दिल्ली के फाइव स्टार होटल में बंदूक दिखाकर दबंगई करने के मामले में सरेंडर करने के बाद आशीष पाण्डेय से पुलिस की एक दिन की हिरासत में है. गुरुवार (18 अक्टूबर) को कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट से साउथ वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ दफ्तर में लेकर पहुंची. जहां, उनसे कड़ी पूछताछ की गई.
पूछताछ के दौरान आशीष पाण्डेय ने बताया कि वो तीन युवतियों के साथ दिल्ली को होटल हयात में गया था, यहां से वारदात के बाद उन्हें दिल्ली के होटल पर ड्राप किया. यहां से वो खुद दिल्ली के जंगपुरा में अपने घर पर गया. रात भर रोकने के बाद वो दूसरे दिन लखनऊ रवाना हो गया. लखनऊ पहुंचने के बाद, 15 अक्टूबर को वीडियो वायरल हो गया. उसने पुलिस को बताया कि मीडिया में खबर आने के बाद वो पुलिस के डर से लखनऊ से फिर निकल गया. लखनऊ से निकलकर वो ईस्टर्न उत्तर प्रदेश में अपने जानकारों के घर रुका. जब पुलिस की हलचल बढ़ गई, तो पकड़े जाने के डर से वो वहां से भी निकल गया और फिर वेस्टर्न उत्तर प्रदेश की तरफ अपने दोस्तों के पास रुका.
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद और मीडिया द्वारा लगातार किए जा रहे प्रसारण के बाद उसे ऐसा लगा कि बात अब ज्यादा बढ़ने लगी है. तो वो पुलिस के डर से सामने नहीं आया और कानूनी विकल्प ढूंढने लगा.
दिल्ली पुलिस की जांच टीम एफआरआरओ से ये जानकारी लेने की कोशिश कर रही है कि वारदात के दिन आशीष के साथ कार में मौजूद विदेशी युवतियां, हिंदुस्तान छोड़कर कब फरार हुईं. वहीं, पुलिस ने उस गाड़ी को बरामद कर लिया है, जो वारदात के दिन आरोपी आशीष के पास मौजूद थी. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में आशीष के हाथ में जो पिस्तौल नजर आ रही है. उसकी जानकारी भी आरोपी से ली जा रही है. जल्द ही हथियार को बरामद कर लिया जाएगा.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक दिन की रिमांड के बाद पुलिस कोर्ट से कुछ और दिनों की रिमांड मांग सकती है. आरोपी आशीष ने अभी तक पुलिस को जितनी भी जानकारी दी है, पुलिस उसे वेरीफाई कर रही है.