नई दिल्ली । तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम में 3.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.67 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। कीमतों में मूल्यवृद्धि की नई दरें मध्यरात्रि से लागू होंगी। नई दरों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 63.47 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 52.94 रूपये प्रति लीटर हो जाएगी। इससे पहले 15 अगस्त को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में एक रुपए और डीजल की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी।देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में मूल्यवृद्धि से यह बढ़ोतरी की गई है। वहीं रुपए-डॉलर की वर्तमान एक्सचेंज रेट के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी जरूरी हो गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal