Friday , January 3 2025

पाक को 8 पनडुब्बियां देगा चीन

panइस्लामाबाद। भारत के मुकाबले पाकिस्तानी सेना को मजबूत कर रहे चीन ने उसे आठ डीजल श्रेणी की पनडुब्बियां देने का फैसला किया है। पाकिस्तानी नौसेना को ये पनडुब्बियां 2028 तक प्राप्त होंगी।पाकिस्तान की अगली पीढ़ी की पनडुब्बी कार्यक्रम के प्रमुख और वरिष्ठ नौसेना अधिकारी ने इस्लामाबाद में रक्षा मामलों की संसदीय समिति के सांसदों को यह जानकारी दी है। यह सौदा चार से पांच अरब डॉलर का है। माना जा रहा है कि चीन बेहद कम ऋण दरों की आसान किस्तों में ये रकम अपने सदाबहार दोस्त पाक से लेगा।खबरों के मुताबिक, चाइना शिपबिल्डिंग ट्रेडिंग कंपनी ये पनडुब्बियां पाक को आपूर्ति करेगी। अप्रैल में पाक नौसेना के अधिकारी ने कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स ने आठ पनडुब्बियों में से चार का निर्माण करने का ठेका हासिल किया है।विश्लेषकों का कहना है कि चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी टाइप038 और टाइप 041 श्रेणी की जिन पारंपरिक पनडुब्बियों का इस्तेमाल करती है, उनका हल्का संस्करण पाकिस्तान को दिया जाएगा।यह सौदा ऐसे समय हुआ है, जब भारत को फ्रांस से मिलने वाली परमाणु ऊर्जा चालित स्कॉर्पीन पनडुब्बी का डाटा लीक हुआ है। इस पनडुब्बी के शामिल होने के साथ हिंद महासागर में भारतीय नौसेना चीन को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com