नई दिल्ली। PepsiCo मे CEO इंदिरा नूई के इस्तीफे से पहेल कंपनी के भारती इकाई PepsiCo इंडिया के प्रमुख विपुल प्रकाश ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। प्रकाश ने कंपनी से बाहर उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये कंपनी छोड़ी है। PepsiCo ने मंगलवार को इसकी इसकी जानकारी दी। कंपनी ने PepsiCo के एक और दिग्गज अधिकारी विशाल कौल की नियुक्ति की घोषणा की है। वह हाल ही में कंपनी की भारतीय टीम में शामिल हुये हैं। कौल प्रकाश की जगह लेंगे।
गौरतलब है कि PepsiCo की CEO इंदिरा नूई ने भी इसी महीने की शुरुआत में अपना इस्तीफा देने के बारे मे जानकारी दी थी, वह कंपनी से 3 अक्टूबर को CEO का पद छोड़ेंगी, वह इस पद पर करीब 12 साल तक बनी रही हैं।