इटानगर। पेमा खांडू ने आज अरूणाचल प्रदेश के नौवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के इस राज्य में जारी राजनीतिक उठापटक का दौर खत्म हो गया। चोवना मेन ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।
पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के 37 वर्षीय बेटे पेमा देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्हें और मेन को यहां राजभवन में राज्यपाल तथागत रॉय ने शपथ दिलाई। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री नबाम तुकी को विधानसभा में विश्वास मत साबित करने का निर्देश दिया था लेकिन इसके कई घंटे पहले ही कांग्रेस विधायक दल ने तुकी की जगह पेमा खांडू को विधायक दल का नेता चुन लिया। इस हफ्ते की शुरूआत में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद तुकी मुख्यमंत्री पद पर बहाल हो गए थे। इसके बाद 45 पार्टी विधायकों और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन से पेमा ने सरकार बनाने का दावा किया था । अपदस्थ मुख्यमंत्री खालिको पुल भी 30 असंतुष्ट विधायकों के साथ पार्टी में लौट आए । 60 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 58 विधायक हैं और कांग्रेस का दावा है कि उसे दो निर्दलीयों समेत 47 विधायकों का समर्थन हासिल है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal