नई दिल्ली। हरियाणा हैमर्स ने पिछले सत्र में मिली दो हार का बदला चुकता करते हुए पेशेवर कुश्ती लीग के दूसरे सत्र के पहले मैच में आज यहां गत चैम्पियन मुंबई महारथीज को 4-3 से हरा दिया।
रजनीश, अब्दुलसलाम गादिसोव और सोफिया मैटसन ने अपने अपने मुकाबले जीतकर हरियाणा को 3-2 की बढत दिलाई जिसके बाद रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ट्यूनीशिया की मारवा अमरी ने भारत की सरिता को 5-0 से हराकर हैमर्स को 4-2 की विजयी बढत दिलाई।
महज औपचारिकता के दिन के अंतिम मैच में पुरुष 57 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक संदीप तोमर को मुंबई के राहुल अवारे के खिलाफ 5-14 से शिकस्त का सामना करना पडा।
इससे पूर्व मुकाबले के पहले मैच में पुरुष 65 किग्रा वर्ग में मुंबई के विकास को हरियाणा के रजनीश ने 7-2 से हराया जिसके बाद मुंबई की कप्तान एरिका वीबी ने भारत की किरण को महिला 75 किग्रा वर्ग में हराकर मुंबई को 1-1 से बराबरी दिला दी।
विश्व चैम्पियनशिप 2015 के रजत पदक विजेता रुस के अब्दुलसलाम गादिसोव ने इसके बाद उक्रेन के कांस्य पदक विजेता पाव्लो ओलिनिक को 6-0 से हराया जबकि रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सोफिया मैटसन ने ललिता को तकनीकी दक्षता के आधार पर 6-2 से हराकर हरियाणा को 3-1 की बढत दिलाई।
रियो खेलों के कांस्य पदक विजेता अजरबेजान के जबरायिल हसानोव ने पुरुष 75 किग्रा में हरियाणा के सुमित सहरावत को 15-0 से रौंदकर मुंबई की टीम की उम्मीद जीवंत रखी।