नई दिल्ली। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने भारतीय स्टार लिएंडर पेस की तारीफ करते हुए कहा कि पेस युगल के सबसे बड़े सितारों में से एक होने के अलावा टेनिस के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। डेविस कप युगल मुकाबले में पेस और साकेत की जोड़ी को हराने के बाद नडाल ने कहा कि पेस युगल के सबसे बड़े सितारों में से एक और खेल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने कहा, उसके खिलाफ प्रतिस्पर्धा पेश करना शानदार रहा, यह कड़ा मैच था। वे अच्छा खेले लेकिन हमें खुशी है कि हमने जीत दर्ज की और विश्व ग्रुप में वापसी की। हमारे इतने सारे खिलाड़ी शीर्ष 100 में हैं इसलिए हमें वहीं होना चाहिए।
नडाल ने कहा कि यही हमारा लक्ष्य था और हमने यह हासिल किया। स्पेन की ओलंपिक चैम्पियन जोड़ी एक समय पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे में भी 4-5 से पीछे थी लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज करते हुए अपनी टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिलाने में सफल रही।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal