नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद अशरफ गनी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुखर्जी ने राष्ट्रपति गनी का स्वागत करते हुए कहा, “ उच्च स्तर पर भारत और अफगानिस्तान के बीच नियमित रूप से होने वाली बैठकों से खुशी की प्राप्ति होती है। यह मुलाकातें हमारे घनिष्ठ एवं मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों का साक्षी है ”। इस मौके पर राष्ट्रपति मुखर्जी ने अफगानिस्तान में आतंकी हमलों में मारे जाने वाले लोगों के प्रति संवदेना प्रकट की और कहा कि आतंकी की इस लड़ाई में भारत अफगानिस्तान के लोगों के साथ है। इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास और भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां की सरकार को धन्यवाद दिया। इसके जवाब में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ गनी ने कहा कि भारतीय दूतावास और भारतीयों की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है। साथ ही विश्वास दिलाया कि अफगानिस्तान सरकार ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।