प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में एक युवती ने थानाध्यक्ष पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। युवती ने उसके साथ हुई छेड़खानी की शिकायत पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद से की है। पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद के पास शिकायत लेकर पहुंची युवती ने बताया कि वह मांधाता थानाध्यक्ष राजकिशोर के पास पड़ोसियों से विवाद की शिकायत लेकर गयी थी। थानाध्यक्ष ने उसकी शिकायत सुनने के बजाय उससे छेड़खानी की और फर्जी तरीके से मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। युवती की शिकायत सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी रानीगंज संतोष कुमार को मामले की विवेचना करने के निर्देश दिये है और जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुये युवती का बयान दर्ज करने को कहा है। वहीं क्षेत्राधिकारी ने पीड़िता से बातचीत करते हुये बयान दर्ज कर लिया है।