Tuesday , January 7 2025

प्रधानमंत्री से मिलेंगे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हासिल करने वाले खिलाडी

khel-ratnaनई दिल्ली। खेल मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिये चुने गये खिलाडी कल यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें रियो ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली शटलर पीवी सिंधु और कांस्य पदकधारी पहलवान साक्षी मलिक भी शामिल हैं। गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ओलंपिक पदकधारी, खेल रत्न, द्रोणाचार्य, अर्जुन, ध्यानचंद एवं तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाले खिलाडी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सोमवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे।खेल मंत्रालय ने पिछले सोमवार को घोषणा की थी कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार चार एथलीटों को दिया जायेगा जिसमें सिंधु और साक्षी के अलावा जिमनास्ट दीपा करमाकर और शीर्ष निशानेबाज जीतू राय शामिल हैं।मंत्रालय ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिये 15 खिलाडियों का चयन किया है जिसमें मुक्केबाज शिव थापा, लंबी कूद की धाविका ललिता बाबर, क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे, हाकी खिलाडी वीआर रघुनाथ और रानी रामपाल मौजूद हैं।इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार छह कोचों को दिया जायेगा जिसमें दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी और भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के मेंटर राज कुमार शर्मा के अलावा एथलेटिक्स कोच नागापुरी रमेश, मुक्केबाजी कोच सागर मल धायल, तैराकी कोच प्रदीप कुमार और कुश्ती कोच महाबीर सिंह शामिल हैं।ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार एथलेटिक्स में सती गीता, हाकी में एस डुंग डुंग और रोइंग में राजेंद्र प्रहलाद शेल्के को दिया जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com