ओडिशा।ओडिशा के कालाहांडी में प्रेमी युगल के आत्महत्या का मामला सामने आया है । मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल कि लाश पेड़ पर लटकी मिली । प्रेमी युगलों को परिवार के विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण ये प्रेमी युगल परेशान थे। जानकारी के मुताबिक कालाहांडी मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर जिला पुलिस को एक पेड़ से पे्रमी युगल लटके हुए मिले।
ग्रामीणों ने एक युवक और एक युवती के पेड़ पर लटके देख पुलिस को सूचना दी थी। माना जा रहा है कि दोनों ने कल रात को आत्महत्या की है। पुलिस ने भी जांच प्रारंभ कर दी है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले भेज दिया गया है ।
फ़िलहाल शवों कि पहचान हो गई है और इनके परिजन को सूचना दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक माली जाति का था जिसकी उम्र 20 वर्ष है, ओर किशोरी की उम्र 16 वर्ष है।जानकारी के अनुसार युवती का संबंध सब जाति से है। जिसके चलते युवक के परिजन दोनों के विवाह के लिए तेयार नहीं थे। प्रारंभिक तौर पर यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। अभी मामले की जांच की जा रही है।