रियो डी जेनेरियो। ओलम्पिक में 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में अमेरिकी दिग्गज माइकल फेल्प्स को हराकर सिंगापुर के 21 साल के तैराक जोसेफ स्कूलिंग ने स्वर्ण पदक जीत लिया है।
स्कूलिंग ने अब कुल 22 स्वर्ण जीत चुके फेल्प्स को दोयम साबित करते हुए 50.39 सेकेंड में रेस पूरी की। फेल्प्स उनसे 0.75 सेकेंड बाद फिनिश लाइन तक पहुंचे। इस स्पर्धा का रजत फेल्प्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका के चाड ले क्लोस और हंगरी के लास्लो चेस्क ने जीता। तीनों ने 51.14 सेकेंड में रेस पूरी की। फेल्प्स ने अपने करियर में तीसरा रजत जीता है। वह 22 स्वर्ण के साथ दो कांस्य भी जीत चुके हैं।