डबवाली रोड पर सिरसा रेलवे फाटक के नजदीक स्थित श्री बाल गोपाल गोशाला में गुरुवार दोपहर को अचानक 15 गायों की मौत हो गई। सभी गायें गर्भवती थीं।
बताया जा रहा है कि जहरीला चारा खाने से ही गोवंश की हालत बिगड़ी और उसके बाद एक-एक कर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गोशाला प्रबंधकों और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही एसडीएम बलविदर सिह, तहसीलदार सुखबीर सिह बराड़, थाना कैनाल प्रभारी परविदर सिह पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चारे का सैंपल लेने के बाद मृत पशुओं को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोशाला को संचालित करने वाली श्री गोशाला कमेटी के महामंत्री साधु राम कुसला ने बताया कि करीब 11 बजे लोग इन गायों को चारा डालकर गए थे।
यह रूटीन की बात है। गो प्रेमी गायों को चारा आदि डालने के लिए नियमित रूप से पहुंचते हैं। करीब साढ़े बारह बजे एक-एक कर गोधन गिरने लगा।
देखभाल करने वाले कारिदों को जैसे ही पता चला तो उन्होंने उनके अलावा डॉक्टरों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मरने वाली सभी गायें गर्भवती थी, इसीलिए इन्हें अलग शेड में रखा गया था।
पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शीतल जिदल ने बताया कि चारे की सैंपलिग कर ली गई है।
फिलहाल जहरीला चारा खाने से मौत होने की बात सामने आई है। हालांकि गायों के मौत के कारण की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही लग पाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal