लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरूवार को बदमाशों ने दो भाइयों पर हमला करते हुए गोली मार दी। इस घटना के बाद पहुंची बीकेटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बक्शी का तालाब इलाके के गांव रूदही में दो भाईयों आशीष यादव और वीरेश यादव को गुरूवार को सुबह के समय दुकान में घुसकर बदमाशों ने गोली मार्क दी। स्थानीय लोगों के पहुंचने पर बदमाश निकल भागे। घटनाकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल आशीष और वीरेश को अस्पताल भिजवाया है। बक्शी का तालाब की क्षेत्राधिकारी ममता कुरील ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब गांव रूदही में विजय ट्रेडर्स दुकान के मालिक आशीष यादव पर बदमाशों ने हमला कर दिया। दुकान में घुसकर गोली मारने आये बदमाशों ने आशीष को गोली मारने के बाद उसके भाई वीरेश को भी मारा पीटा और उस पर भी गोली चलाई जो उसे लगी नहीं। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू करते हुये दो घंटे के भीतर ही रईश और मुन्ना को गिरफ्तार भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि रईश से आशीष यादव का कोई विवाद चल रहा था। पुलिस ने दोनों बदमाशों से पूछताछ की है और मामला पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं अन्य बदमाशों की भी तलाश जारी है।