Saturday , January 4 2025

बहुजन समाज को मिले हर क्षेत्र में आरक्षणः नीतिश

2 (1)लखनऊ । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बहुजन समाज को हर क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए। बहुजन समाज को अभी और लड़ाई लड़नी है। बहुजन समाज भ्रम से निकले, अभी बहुत कुछ बाकी है। छत्रपति साहू जी महाराज जी ने शिक्षा पर जोर दिया था। बहुजन समाज में शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह डा लोहिया के सिद्वान्तों से भटक गयी है।  नीतिश कुमार आज बिजली पासी किला मैदान पर आयोजित एक रैली को सम्बोधित कर रहे थें जिसका आयोजन बसपा से हाल ही में अलग हुए आरके चैधरी ने किया था। इस कार्यक्रम में नीतिश कुमार को विशेष रूप् से आमन्त्रित किया गया था। इस मौके पर उन्होंने महिला आरक्षण की भी जोरदार वकालत की। उन्होंने कहा कि जब हम 2005 में बिहार सरकार में आये तो हमने महिलाओं को आरक्षण दिया। पंचायत चुनाव के साथ हर जगह उनको वरीयता मिलती है। नौकरी में भी पचास प्रतिशत स्थान सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि महाराजा बिजली पासी किले की जमीन को प्रणाम करता हूं। बड़ी मुश्किल से यहां आने का मौका मिला। लोहिया की बात करने वालों ने मुझे रोका। इस रैली को बसपा के बागी नेता आर के चैधरी ने आयोजित किया। नीतीश ने कहा कि बिहार में हम लोगों को काम करने का मौका मिला। अनगिनत काम लोगों के हित के लिए करता हूं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को हक मिले। लोगों के हक की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। महादलितों के लिए बिहार में अलग से काम हो रहा है। यूपी में भी पिछड़ों और महादलितों के लिए काम होना चाहिए। नीतीश कुुमार ने कहा कि आरके चैधरी के निमंत्रण पर मैं आया हूं। आर के चैधरी अम्बेडकर और कांशीराम के मिशन को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि सपा सरकार के इशारे पर लखनउ जिला प्रशासन ने अंड़गेबाजी की। इससे पहले सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस रैली की अनुमति नहीं दी थी और नीतीश कुमार को गेस्ट हाउस में ही रोक दिया गया था। लेकिन अब शर्तों के आधार पर जिला प्रशासन ने उन्हें पासी किला मैदान में रैली आयोजित करने की इजाजत दे दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com