लाइफ ओके के शो ‘बहू हमारी रजनी कांत’ में प्रमुख भूमिका निभाने वाले करण वी. ग्रोवर फिल्म करने के लिये शो से अलग हो रहे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत वेडिंग पुलाव से की जिसके बाद उन्होंने एक और फिल्म साइन की।
जब से उन्होंने अपना फैसला निर्माताओं को बताया है तब से ही निर्माता उनकी जगह दूसरे अभिनेता की तलाश कर रहे हैं। इस किरदार के लिए हिमांशु मल्होत्रा और आशीष चौधरी जैसे अभिनेताओं पर विचार करने के बाद आखिरकार इस किरदार के लिये राकेश बापट को चुना गया है।
सूत्र ने बताया कि करण ने पागल वैज्ञानिक के किरदार से पूरा न्याय किया है। वे चाहते थे कि करण के हटने के बाद कोई ऐसा चेहरा मिले जो किरदार में पूरी तरह से फिट हो। निर्माताओं को वह दीवानापन राकेश बापट में दिखाई दिया जो इस अलग किरदार को भी बेहतरी से निभा सकता है। करण ने बता दिया है कि वह सिर्फ सितम्बर तक ही शूट कर पायेंगे। जब तक राकेश के साथ सब कुछ फाइनल होता है तब तक करण के किरदार को गायब दिखायेंगे।