Thursday , January 9 2025

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैंच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 6 साल बाद मुकुंद की वापसी

नई दिल्ली। तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को आज छह साल बाद रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में भारत की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जो नौ फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी।

चयन समिति की बैठक आज छह घंटे विलंब से शुरू हुई जब प्रशासकों की नयी समिति ने संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी को बैठक बुलाने से रोक दिया। इसके बाद कई फोन काल और ईमेल का आदान प्रदान हुआ और अंतत: बीसीसीआई सीईआे राहुल जौहरी ने बैठक बुलाई।

तमिलनाडु के मुकुंद टीम के अतिरिक्त सदस्य हैं जबकि विकेटकीपर रिधिमान साहा ने भी टीम में वापसी करते हुए पार्थिव पटेल की जगह ली। मुकुंद ने रणजी ट्राफी में तमिलनाडु के लिये 700 से उपर रन बनाये।

वह आखिरी बार 2011 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

अजिंक्य रहाणे, जयंत यादव, हार्दिक पंड्या भी चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करूण नायर, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अपनी जगह बरकरार रखी है। इसी तरह तेज गेंदबाजी का जिम्मा ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव संभालेंगे ।

 इस प्रकार है टीम :
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, रिधिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और अभिनव मुकुंद।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com