शेयर बाजार का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार ने एक नया कीर्तिमान रचा है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन निफ्टी पहली बार 11600 के पार पहुंचा है. इसके अलावा सेंसेक्स में भी रिकॉर्ड तेजी है. यह 38400 पर खुला है.
वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूत शुरुआत की है. गुरुवार को 9.15AM पर सेंसेक्स ने 114.88 अंकों की बढ़त के साथ 38400.63 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की.
वहीं, निफ्टी ने भी 30.10 अंकों की बढ़त के साथ 11601 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. शुरुआती कारोबार में 471 शेयरों में मजबूती दिख रही है.
फिलहाल (9.35AM) सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से कुछ अंक नीचे आ गया है. अभी सेंसेक्स 78.68 अंकों की बढ़त के साथ 38,364.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 18.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,589.10 के स्तर पर बना हुआ है.
निफ्टी-50 पर शुरुआती कारोबार में फार्मा कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. लुपिन, सन फार्मा और डॉ. रेड्डी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इनके अलावा भारतीय एयरटेल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal