बालासोर। ओडिशा के बालासोर में सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रैली कर रहे है। इस दौरान भीड को देखकर मोदी ने ओडिशा की जनता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज यहां कोई चुनाव है, ना ही कोई आंदोलन है, फिर भी यहां भीड को देखकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं भगवान जगन्नाथ की भूमि पर आया हूं और इस भूमि को मैं नमन करता हूं। हमारा बालेश्वर मिसाइल सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भी याद किया।
लाइव अपडेट
-हम 40 साल से गरीबी हटाने का नारा सुनते आए हैं, शायद उनकी नीयत सही रही हों लेकिन जिस रास्ते से वह गरीबी हटाने चले थे वह रास्ता गलत निकला, गरीबी हटी नहीं, बेरोजगारी बढ़ गई: पीएम मोदी
-कोई अमीर बीमार पड़ जाए तो सैकड़ों डॉक्टर्स उसके घर के बाहर खड़े हो जाते हैं और अमीरों के बच्चों को पढऩा है तो उनके लिए देश-विदेश के टीचर्स उपलब्ध हो जाएंगे लेकिन गरीबों को सरकारी अस्पतालों और सरकारी स्कूलों का ही सहारा है: पीएम मोदी
-आखिर सरकार किसके लिए होती है? सरकार की जरूरत किसको होती है? क्या किसी अमीर को सरकार की जरूरत होती है? सरकारें अमीरों के लिए नहीं, गरीबों के लिए होती है और गरीबों के साथ चलने के लिए होती हैं: पीएम मोदी
-हिंदुस्तान का कोई इलाका विकास में पीछे नहीं छूटना चाहिए, देश के हर भाग में संतुलित विकास होना चाहिए: पीएम मोदी
-जनता को हमारी सरकार की नीयत पर कोई शक नहीं है: पीएम मोदी
-मैं देख रहा हूं कि सरकार एक कदम चल रही है तो देश दो कदम आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी
-पहले सरकारों को लगता था कि उन्हें ही सारे काम करने हैं, उन्हें ही विकास करना है लेकिन हमने सरकार और प्रशासन में जन-भागीदारी को सुनिश्चित किया है: पीएम मोदी
-मैं ओडिशा में भी पहले कई बार आया हूं लेकिन ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा, आज हमारे देश में कोई भी व्यक्ति कितना भी लोकप्रिय हो न जाए, कोई सिलेब्रिटी कितनी भी लोकप्रिय न हो जाए, कोई सरकार भी कितनी भी लोकप्रिय न हो जाए लेकिन कुछ तीन-चार महीनों के बाद लोगों की उदासीनता बढ़ जाती है लेकिन इस सरकार को अभी तक प्यार मिल रहा है: पीएम मोदी
-जलियांवाला, सूरत सबका तो खूब जिक्र होता रहता है, आजादी के आंदोलन में इस धरती का भी वही महात्म्य रहा है, यहीं पर ईरम की मिट्टी आंदोलनकारियों की रक्त से आभूषित हुई थी: पीएम मोदी
-लोग इतनी कड़ी धूप में रैली में आए हुए हैं, एसी में दिल्ली में बैठे लोग इस प्यार को नहीं समझ सकते हैं: पीएम मोदी
-यह एपीजे अब्दुल कलाम की कर्मभूमि रही है, इसका आधुनिक विश्व में भी स्थान है और आधिनुक भारत के सपने इस धरती पर पल रहे हैं: पीएम मोदी
यह एपीजे अब्दुल कलाम की कर्मभूमि रही है, इसका आधुनिक विश्व में भी स्थान है और आधिनुक भारत के सपने इस धरती पर पल रहे हैं: पीएम मोदी
-भगवान जगन्नाथ की धरती को मैं शत-शत प्रणाम करता हूं, भगवान जगन्नाथ गरीबों के भगवान हैं: पीएम मोदी
-जब घर में अपने बच्चों को पुचकारती है, उनका प्रोत्साहन करती है तो छोटा बच्चा भी उत्साहित होकर और तेजी से दौड़ता है, प्रधान जनता जब प्रधान सेवक का उत्साह बढ़ाती हो तो प्रधान सेवक भी तेजी से दौडऩे लगता है: पीएम मोदी