इलाहाबाद । नगर उत्तर संभाग प्रतियोगिता बास्केट बाल बालिका वर्ग में सेंट एंथोनी एवं मेरी वानामेकर ने प्रतिभाग किया, जिसमें सब जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों में सेंट एंथोनी विजेता एवं मेरी वानामेकर उपविजेता रहा।
जूनियर वर्ग में सेंट एंथोनी ने मेरी वानामेकर को 18-4 से हराया तथा सीनियर वर्ग ने 36-10 से जीत हासिल की। अतिथि के रूप में प्रिंसिपल सिस्टर बेसी एवं सिस्टर लूसी ने प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में क्रीड़ा अध्यापिका श्रीमती विनीता लाहिरी, श्रीमती सिल्विया शुक्ला, श्रीमती मीता सिंह, श्रीमती सोनिका एवं रविंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।