पटना। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.प्रेम कुमार ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अपने वादों को पूरा कर रही है। नमामि गंगे अभियान के तहत बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव के लिए 23.64 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। डा. कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नमामि गंगे के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखंड के लिए उक्त राशि की स्वीकृति दी है। बिहार में भागलपुर के कहलगांव से भागलपुर तक घाटों का निर्माण एवं आधुनिकरण के लिए 23.64 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केन्द्र के साथ-साथ विश्व बैंक ने भी राज्य के गरीबों को आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए विश्व बैंक ने 8 जुलाई’16 को 29 करोड़ डालर देने का करार किया । केन्द्र सरकार ने 29 जुलाई’16 को बिहार को नियोजित शिक्षकों के लिए 2100 करोड़ रुपये दिए ।
डॉ. कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मादी ने 1.25 लाख करोड़ रुपये के साथ-साथ 40 हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए। इसके अलावा अन्य योजनओं के केन्द्र सरकार लगातार राशि बिहार को दे रहीं हैं। लेकिन दूसरी तरफ महालेखाकार ने 1 जून को कहा कि सरकार के खजाने से 12 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए, लेकिन सरकार ने अभी तक इन खर्चों का हिसाब नहीं दिया । वहीं वर्तमान सरकार के पहले वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही 71,501 करोड़ रुपये के कुल योजना व्यय का मात्र 8.14 फीसदी यानी 5,819 करोड़ रुपये ही खर्च हुए।
उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार हर मोर्चो पर विफल साबित हो चुकी हैं। राज्य के अंदर टॉपर घोटाले जैसे घोटाला चल रहे हैं। यहां उद्योग नहीं चल रहे हैं, बल्कि रंगदारी व अपहरण उद्योग चल रहे हैं। शराबंदी के नाम पर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतें हो रहीं है। ऐसे में इस सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal