दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मे हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.उन्होंने ट्वीट कर केंद्र से पूछा है कि क्या केंद्र सरकार भाजपाई वकीलों को हाईकोर्ट का जज बनाना चाहती है?केजरीवाल ने केंद्र से पूछा है कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की ओर से सुझाए गए उच्च न्यायालयों के जजों की नियुक्ति पर विचार क्यों नहीं किया जा रहा है?सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पिछले आठ महीने से केंद्र सरकार के पास हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के पेपर पेंडिग हैं.महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ होती हिंसा की घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों को दी गई सुरक्षा और हिफाजत देश और समाज की खुशहाली सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा, महिला या बच्चे के प्रति हिंसा की प्रत्येक घटना सख्यता की आत्मा पर घाव कर देती है। यदि हम इस कर्तव्य में विफल रहते हैं तो हम सख्य समाज कतई नहीं कहे जा सकते।