लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने धुआंंधार प्रदर्शन करते हुए प्रचंड जीत हासिल की है। कुल 403 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 325 से ज्यादा सीटें मिली हैं।
बीजेपी की इस आंधी में विपक्षी पार्टियों का लगभग सूपड़ा साफ हो गया है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को 60 से भी कम सीटें मिली हैं। वहीं अकेले सरकार बनाने का दावा कर रहीं मायावती की हालात सपा से भी ज्यादा खराब है।
बसपा को मात्र 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। बीजेपी की अप्रत्याशित जीत के साथ ही यूपी से 14 साल का राजनीतिक बनवास भी खत्म हो गया है। कुल 403 सीटों में सभी जीत-हार के आंकड़े यहां देखे जा सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal