Sunday , November 24 2024

बैंक से निकाला अधिक कैश तो लग सकता है टैक्स

नई दिल्ली :  अभी भले ही आपको बैंक से कैश निकालने पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ रहा हो लेकिन हो सकता है कि आगामी कुछ दिनों के भीतर बैंक से कैश निकालने के लिये टैक्स देना पड़े। हालांकि ऐसा तभी हो सकता है जब एक तय सीमा से ज्यादा कैश निकाला जायेगा। अभी सरकार इस मामले में विचार कर रही है तथा संभावना है कि आम बजट के दौरान कैश टैक्स का ऐलान कर दिया जाये।

tax_5878a05da9139

दरअसल सरकार कैशलेस अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये ही इस तरह का कदम उठाने पर विचार कर रही है। बताया गया है कि बड़े कैश लेन-देन को कम करने संबंधी उपायों में इस तरह का कदम प्रमुख रूप से उठाया जा सकता है और प्रस्ताव को भी बजट में लाकर हरी झंडी दी जा सकती है। हालांकि अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही लेना है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करने वाली है। कैशलेस अर्थ व्यवस्था को अमली जामा पहनाने की दिशा में मोदी सरकार ने अभी तक कई कदम उठाये है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com