पालघर । पालघर जिले की इकलौती वसई-विरार शहर महानगर पालिका के मनपा वैद्यकीय विभाग ने क्षेत्र में बोगस डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए 9 डॉक्टरों पर मामला दर्ज किया है और 1 डॉक्टर को नालासोपारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मनपा के वैद्यकीय विभाग की इस कार्रवाई से बोगस डॉक्टरों में हडक़ंप सा मच गया है।
नालासोपारा पश्चिम अंतर्गत स्थित निलेगांव में डाक्टरी की डिग्री के बिना ही दवाखाना चलाने की सूचना मनपा के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.नरेंद्र देवरे और उनकी टीम मिली। सूचना के आधार पर वैद्यकीय विभाग और नालासोपारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में निलेगांव अंतर्गत दिलकश अपार्टमेंट के गाला नं.4 में छापामारी की गयी। छापामारी के दरम्यान मिछिल मंडल (33) नामक बोगस डॉक्टर प्रैक्टिस करते पाया गया। मंडल के पास महाराष्ट्र मेडिकल कॉउंसिल रजिस्ट्रेशन , मनपा रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर से सबंधित कोई प्रमाणपत्र नहीं था। वैद्यकीय अधिकारी द्वारा नालासोपारा पुलिस थाने में बोगस डॉक्टर पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बोगस प्रैक्टिस करने के मामले में उसे गिरफ्तार किया है। इसी तरह 9 अन्य डॉक्टरों पर मामला दर्ज किया गया है। मनपा वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अनुपमा राणे ने बताया कि क्षेत्र में बोागस डॉक्टरों पर कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal