माजुली। ऊपरी असम के विश्व प्रसिद्ध नदी दीप माजुली जिला के टाइकूर इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। शव को नदी से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने को बताया कि मंगलवार को पशु को पकड़ने के लिए राहुल दलै नामक युवक ब्रह्मपुत्र नदी में उतरा था। अचानक वह डूबने लगा, उसको डूबते देख किनारे खड़े पिता लता दलै बचाने से लिए पानी में कूद पड़े। देखते ही देखते पिता-पुत्र दोनों नदी की तेज धार में फंसकर डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी खोजबीन के बाद देर शाम को दोनों शवों को ढूंढ़कर पानी से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा।