रियो डी जेनेरियो। ब्रिटिश टीम ने ओलंपिक की चार किलोमीटर साइकलिंग प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। फाइनल में ब्रेडली विगिन्स,एड क्लेंसी,स्टीवन बर्क और ओवेन डाउल की ब्रिटिश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही विगिन्स ब्रिटेन के सबसे सफल ओलंपियन बन गए है। उनके अलावा टीम साथी एड क्लेंसी ,स्टीवन बर्क और ओवेन डाउल भी ऐसे साइक्लिस्ट है जिन्होंने दो बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। इन तीनों साइक्लिस्टों ने चार किलोमीटर रेस को तीन मिनट 50.265 सेकेंड में पूरा कर ब्रिटेन को स्वर्ण पदक दिलाया जो उसका इस स्पर्धा में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है। रियो ओलंपिक में ब्रिटेन के खाते में अब सात स्वर्ण और कुल 21 पदक हो गए हैं।
इस जीत पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपनी टीम को बधाई दी है। प्रतियोगिता में जहां ब्रिटेन से हारने के बाद एलेक्जेंडर एडमोंडसन, माइकल हेपबर्न, सैम वेल्सफोर्ड और जैक बाबब्रिज की आस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मिनट 50.265 सेकंड का समय लेकर रजत पदक जीता। डेनमार्क ने न्यूजीलैंड को हराकर कांस्य पदक जीता।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal