जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा अब तक भी फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ हिरण शिकार मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करना कई संदेह पैदा कर रहा है। एक बयान में शानिवार को डूडी ने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल सुप्रीम कोर्ट में अपील करनी चाहिए। यदि सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करेगी तो इससे प्रदेश में शिकारियों के हौसले बढ़ने से वन्य जीवों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।डूडी ने कहा कि सलमान को हिरण शिकार मामलों में बरी करने से प्रदेश का प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेमी विश्नोई समाज उद्धेलित है। इस समाज की 12 अगस्त को जोधपुर में बड़ी रैली भी आयोजित हुई है। राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता ने भी राज्य सरकार को सलाह दी है कि सरकार इस मामले में विशेष अनुमति याचिका दायर करे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की इस संवेदनशील मामले में शिथिलता कई संदेह खड़े कर रही है ।सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।