Friday , January 3 2025

बढ़नी रेलवे स्टेशन से अज्ञात शव हुआ बरामद

download (1)सिद्धार्थनगर। बढ़नी रेलवे स्टेशन पर एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई । बढ़नी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.2 पर रात करीब 10 बजे जीआरपी के जवानों को एक युवक बेंच पर सोया हुआ मिला, काफी देर तक कोई हलचल न होने पर उन लोगों ने हिलाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जीआरपी ने उनके पैंट की जेब की तलाशी ली तो उन्हे दो मोबाइल बरामद हुए । जिसकी सहायता से उसकी शिनाख्त सूरज भारती पुत्र स्व. परमहंस (35 वर्ष) निवासी ग्राम एकला थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर के रूप में हुई । जीआरपी थाना आनंदनगर प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि लाश को पीएम हेतु भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। सिपाही विनोद कुमार ने बताया कि मोबाइल के आधार पर काफी छानबीन के बाद उनके परिजनों से संपर्क किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com