मुंबई। सामान्य मानसून वर्तमान वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था को 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर प्रदान करेगा क्योंकि इससे कृषि उत्पादन बढ़ेगा और ग्रामीण मांग में भी इजाफा होगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपनी ताजा रपट में कहा कि यदि ‘मानसून सामान्य रहता है और वैश्विक परिस्थितियां यहां माहौल खराब नहीं करें’ तो वित्त वर्ष 2016-17 में सकल घरेलू उत्पाद रूजीडीपीरू की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष की 7.6 प्रतिश के मुकाबले 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। रपट के अनुसार यदि वष्रा सामान्य रहती है तो यह कृषि को एकबारगी वृद्धि देगी और इससे ग्रामीण मांग का विस्तार होगा जिससे पूरे तौर पर जीडीपी में वृद्धि होगी।