कन्नौज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत विकास के नए कीर्तिमान रच रहा है। आज हमारे वैज्ञानिकों ने स्पेस प्रोग्राम में ऐसा काम किया कि जिसे विश्व में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
हमारे वैज्ञानिकों ने एक साथ 104 सैटेलाइट लॉन्च कर आकाश में भी सेंचुरी पार कर दी। इसमें तीन हिन्दुस्तान के हैं और 101 दुनिया के और देशों के सेटेलाइट लॉन्च हुए हैं। अमेरिका, इजरायल, नीदरलैंड, यूएई समेत पूरी दुनिया में भारतीय वैज्ञानिकों ने भारत का सीना चौड़ा कर दिया।
सपा के गढ़ कन्नौज के गुरसहायगंज (मिलिट्री ग्राउंड) में बुधवार को परिवर्तन संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान के हर कोने में सुंगध फैलाने वाले कन्नौज से मैं यह खुशी बांटने आया हूं। सवा सौ करोड़ देश वासियों से खुशी बांटना चाहता हूं।
उन्होंने कहा इतना प्यार 2014 में आपने दे दिया होता तो कितना अच्छा होता। आपने आंख की शर्म के कारण जिन पर कृपा की वह एक कुनबा टूट गया, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं अबकी बार आपके प्यार को विकास के रूप में ब्याज