मुंबई । जम्मू के उरी में सेना मुख्यालय पर हुए हमले बाद भारत की तरफ से लिए गए कदमो और मंगलवार को भारतीय सेना के जवानो द्वारा 10 आतंकियों को मार गिराने के बाद से पाकिस्तान कुछ सहमा सा नज़र आ है। जिसके तहत पाक के पीएम नवाज शरीफ ने अपने आर्मी चीफ को पूरे बल के साथ मुकाबला करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही इस्लामाबाद से देश के उत्तरी हिस्सों में जाने वाली सभी हवाई यात्रा पर प्रतिबंद लगा दिया है । एयरफोर्स को स्टैंडबाई पर रखा गया है। साथ ही साथ आपात स्थिति में वायुसेना के जेट उतरने व उड़ान भरने के लिए कुछ सड़कों को भी खाली करा दिया गया हैं। वहीँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज संयुक्त राष्ट्र आम सभा में भाषण देने जा रहे हैं। उरी आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया की निगाह शरीफ की स्पीच पर टिकी है।