सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु स्थित एसएसबी कैंप में बुधवार को सशस्त्र सीमा बल, नेपाल आर्म्स पुलिस फोर्स, नेपाल पुलिस के बीच भारत-नेपाल के संबंधों को लेकर घंटों चर्चा हुई। दोनों देशों के अधिकारियों ने संबंधों पर चर्चा किया। सूचनाएं साझा की और रणनीति तैयार की कि वह सरहद की चौकसी को कैसे और मजबूत कर सकते हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से न सिर्फ भारत, बल्कि नेपाल के भी जवान पूरी तरह से अलर्ट हैं। दोनों देश के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। सुबह 11 बजे से सुरक्षा से संबंधित बिन्दुओं को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों ने एसएसबी कैंप में मीटिग आयोजित की।
इसमें सुरक्षा सहित एक दूसरे के संबंधों पर चर्चा हुई। सीमाई नागरिकों के समस्याओं पर मंथन किया गया। साथ रणनीति तैयार की गयी कि किस प्रकार वह समस्याओं का निवारण करेंगे।
ज्वाइंट गश्त पर भी दोनों देशों के अधिकारियों ने बात चीत की। मीटिग में एसएसबी के प्रमुख अधिकारियों समेत नेपाल के कपिलवस्तु व रूपनदेही जिले के एसपी भी मौजूद रहे।