Friday , January 3 2025

भारत पेट्रोलियम में नौकरी का बम्पर मौका, जल्द करे अप्लाई

भारत पेट्रोलियम संस्थान द्वारा कुल 16 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये सभी नियुक्तियां विभिन्न ट्रेडों के लिए होंगी. ऐसे उम्मीदवार जो इस नौकरी के लिए इच्छुक और पात्र है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं…

अप्रेंटिस, कुल पद : 16 

(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

फिटर, पद : 01 
इलेक्ट्रिशियन, पद : 02 
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 01 
कारपेंटर, पद : 01
प्लंबर, पद : 01
डीजल मेकेनिक, पद : 01

ट्रेड/स्किल टेस्ट की तिथि (उपरोक्त पद) : 29 अगस्त 2018 

रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 01
 
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

वेल्डर, पद : 01
पेंटर (सामान्य), पद : 01
ड्राइवर कम फिटर, पद : 01 
सचिवालय सहायक, पद : 04 
अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट), पद : 01

ट्रेड/स्किल टेस्ट की तिथि (उपरोक्त पद) : 30 अगस्त 2018 

योग्यता : 
– कारपेंटर/पेंटर सामान्य के लिए : आठवीं पास होने के साथ एनसीवीटी से संबद्ध किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा हो। 
– अन्य पदों के लिए : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा : न्यूनतम 14 वर्ष। 

स्टाइपेंड : 

दो वर्षीय आईटीआई प्रमाण पत्र के लिए : 14094 रुपये प्रतिमाह। 

एक वर्षीय आईटीआई प्रमाण पत्र के लिए :

प्रथम वर्ष : 12528 रुपये प्रतिमाह। 

एक वर्ष बाद : 14094 रुपये प्रतिमाह। 

चयन प्रक्रिया :  योग्य उम्मीदवारों का चयन ट्रेड/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
– इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट (www.iip.res.in) पर लॉगइन करना होगा। 
– होमपेज खुलने पर न्यूज एंड ईवेंट सेक्शन में स्क्रॉल हो रहे Advt. No. 07/2018 for the engagement of Apprentices लिंक को कॉपी कर लें। 
– अब इसे वेबपेज पर ऊपर की ओर दिखाई दे रहे सर्च सेक्शन में पेस्ट करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।  
– ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर Advt. No. 07/2018 for the engagement of Apprentices लिंक पर क्लिक करें। 
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
– अब विज्ञापन के साथ में संलग्न आवेदन पत्र के प्रारूप का ए-2 साइज में प्रिंटआउट निकाल लें और इसमें मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। 
– अब भरे हुए आवेदन पत्र को मांगे गए प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि और तय पते पर ट्रेड/स्किल टेस्ट में शामिल होने पहुंचें। 

यहां होगा ट्रेड/स्किल टेस्ट : 

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, पोस्ट- आई.आई.पी., मोहकमपुर, हरिद्वार रोड, देहरादून-248005 (उत्तराखंड)

महत्वपूर्ण तिथियां : 

ट्रेड/स्किल टेस्ट की निर्धारित तिथियां : 29 और 30 अगस्त 2018

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com