नई दिल्ली। 57 वें सुब्रतो कप के खिताबी मुकाबले (लड़कों के अंडर-17) में हिस्सा लेने आये ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलरों में से एक रिवाल्डो ने कहा कि भारत खेल प्रेमी देश है। ये कोई मायने नहीं रखता कि यहाँ क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय है या फुटबॉल।
यहाँ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में रिवाल्डो ने ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में नेमार की महत्ता पर बोला कि नेमार ब्राजील फुटबॉल के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। फिर चाहे वो टीम में खेले या ना खेले।अपने खेल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मै अपने बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता।
सुब्रतो कप के खिताबी मुकाबले में अपनी टीम को सपोर्ट करने के सवाल पर रिवाल्डो ने कहा कि उनकी मौजूदगी में ब्राजीली फुटबॉल स्कुल टीम को प्रेरणा मिलेगी और मैं चाहूंगा की ब्राजीली टीम जीते। बता दें कि सुब्रतो कप के खिताबी मुकाबले में ब्राजील का सामना इंडियन आर्मी से होगा।
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बनने के बारे में रिवाल्डो ने कहा कि वह अभी खेलना चाहते है और कोच के बारे में नहीं सोचा लेकिन अगर मौका मिला तो वो भारत के कोच बनना चाहेंगे।ब्राजील और भारत के फुटबॉल प्रतिभाओं के लिए होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में रिवाल्डो ने कहा कि दोनों देशों में फुटबॉल की स्थिति अलग है। ब्राजील में प्रतियोगिताओं का स्तर अलग है।
हालांकि प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए सुब्रतो कप का भी एक अलग स्तर है। पेले और मैराडोना में कौन सा खिलाडी बेस्ट है इस सवाल पर रिवाल्डो ने कहा कि दोनों ही खिलाडी बेहतर है।