Sunday , November 24 2024

‘भारत‘ शब्द से इस स्कूल को एतराज, 12 सालों से है राष्ट्रगान गाने पर बैन, मचा बवाल

indian-flag---story-size_647_081515021254इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में स्कूल एम ए कान्वेंट स्कूल में राष्ट्रगान पर बैन लगा हुआ है। जिसके चलते इस स्कूल की प्रिंसिपल सहित आठ टीचर्स ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रगान गाने की मांग करने पर बवाल मच गया।

मामले में प्रशासन ने जांच का आदेश देकर चुप्पी साध ली गई है। इस्तीफा देने वाले टीचर्स ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर स्कूल में होने वाला प्रोग्राम तय किया जा रहा था। राष्ट्रगान गाना संविधान की ओर से दिया गया मूल अधिकार है। इस पर स्कूल के मैनेजर जियाउल हक ने कहा कि यहां आज तक ऐसा नहीं हुआ और अब भी नहीं होगा। इसकी वजह बताते हुए अपने मजहब का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान की एक पंक्ति हमारे मजहब के खिलाफ हैै। स्कूल प्रबंधन ने जब इस गाए जाने पर एतराज जताया तो उन सबको इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं स्कूल प्रबंधन ने बताया कि राष्ट्रगान में ‘‘भारत भाग्य विधाता‘‘ के ‘‘भारत‘‘ शब्द से उन्हें एतराज है। राष्ट्रगान से इस ‘‘भारत’’ शब्द नहीं हटाया जाएगा तो वह स्कूल में राष्ट्रगान गाने नहीं देंगे।

जानकारी के मुताबिक 12 साल से चल रहे इस स्कूल में कभी राष्ट्रगान नहीं गाया गया। स्थापना के साथ ही राष्ट्रगान नहीं गाए जाने का तुगलकी फरमान यहां बदस्तूर जारी है। काफी अरसे तक इसे झेलने के बाद जब प्रिंसिपल और आठ टीचर्स ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो प्रबंधन ने उन्हें स्कूल से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। वहीं प्रशासन ने कहा है कि जांच के बाद ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सकेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com