Friday , January 3 2025

भारतीय क्रिकेटर रायुडू ने की संन्यास की घोषणा, अचानक लिए इस फैसले से सभी हैरान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर अंबाति रायुडू ने हाल में संन्यास की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार बता दें कि भारत के वनडे विशेषज्ञ खिलाड़ी अंबाति रायुडू ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 20-20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। जिसके बाद अब वे घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलेंगे। 

यहां हम आपको बता दें कि भारतीय टीम में खेलने वाले 33 वर्षीय अंबाति रायुडू एक दिवसीय टीम के अहम सदस्यों में से एक हैं लेकिन उन्होेने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं हैदराबाद क्रिकेट संघ ने के अनुसार जानकारी दी गई है कि हैदराबाद के कप्तान और भारत की वनडे टीम के सदस्य अंबाति रायुडू ने खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है और इसमें रणजी ट्रॉफी भी शामिल है। यहां बता दें कि अंबाति ने ये फैसला अपने वनडे और टी20 क्रिकेट को सुधारने के लिए लिया है। 

गौरतलब है कि अंबाति रायुडू भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा है और उन्होने अब तक शानदार क्रिकेट खेला है। जिससे उनके फैंस की भी संख्या अधिक है। वहीं रायुडू द्वारा लिया गया ये फैसला उनके लिए कितना कारगर साबित होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा। इसके अलावा बता दें कि हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में अंबाति रायुडू ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर कुल 217 रन बनाए थे जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने उनकी खासी प्रशंसा की थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com