पुणे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि अच्छी शिक्षा किसी देश की सतत प्रगति की कुंजी है और सरकार कई पहलें शुरु कर रही हैं ताकि विदेशों से भारतीय प्रतिभाएं स्वदेश वापस आए।
स्थानीय सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए जावडेकर ने कहा कि अच्छे विश्वविद्यालयों वाले देश ‘‘सतत प्रगति” करते हैं और ‘‘जिन देशों में शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी नहीं है, वह देश प्रगति नहीं करता।
” जावडेकर ने कहा, ‘‘सरकार की ओर से शिक्षा में काफी निवेश करने के बावजूद मेरे बेहतरीन छात्र (देश के) बाहर जा रहे हैं और यही मेरी चिंता है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छात्र विदेश इसलिए जाते हैं क्योंकि उन्हें शोध, छात्रवृतियों वगैरह के लिए अच्छे संसाधन मिलते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अच्छे शोध और नवोन्मेष की सुविधाएं मुहैया करा कर उन्हें यहीं रखना चाहते हैं और इस प्रतिभा पलायन को रोक कर प्रतिभाओं को वापस लाना चाहते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal