रियो डी जनेरियो। भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रियो ओलंपिक के महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे की ताइ ज़ू यिंग को सीधे सेटों में 21-13, 21-15 से हरा दिया है। 40 मिनटों चले इस मैच में सिंधु ने ताक़तवर शॉट लगाकर अपनी विरोधी को कोई मौका नहीं दिया। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चीन की वांग यिहान से 17 अगस्त को होगा।
इससे पहले भारत के ही के श्रीकांत भी पुरुष बैडमिंटन स्पर्धा में अंतिम आठ में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने दुनिया के पाँचवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के यान ओ योर्गन्सन को लगातार गेम्स में 21-19, 21-19 से हराया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal