नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक खाली पड़े डिप्टी गवर्नर पद के लिए वित्त मंत्रालय को करीब 90 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह पद उर्जित पटेल को गवर्नर बनाए जाने के बाद रिक्त हुआ है इस समय रिजर्व बैंक में तीन डिप्टी गवर्नर आर गांधी, एसएस मुंदडा और एनएस विश्वनाथन शामिल हैं।
इन आवेदनों को जांच-परखने के बाद तैयार की गई आवेदकों की सूची मंत्रिमंडलीय सचिव पी.के.सिन्हा की अध्यक्षता वाली उस समिति के पास भेजी गई है जो वित्तीय क्षेत्र के नियामकों की नियुक्ति के लिए प्रत्याशियों की खोज करने का काम करती है।
सूत्रों ने बताया कि समिति अपने पास गए नामों में अभी और काट-छांट कर सकती है। पहले स्तर पर काटछांट की जरूरत इस लिए पड़ी क्योंकि आवेदकों में कुछ कनिष्क स्तर के अधिकारी और मध्यम स्तर के बैंक अधिकारियों के नाम भी थे। वित्तीय सेवा विभाग ने इस संबंध में 21 अक्तूबर तक आवेदन मांगे थे। इस पद के लिए आवेदक को आवश्यक अनुभव के साथ उसकी आयु 60 वर्ष से कम होनी चहिए। नियुक्ति तीन साल के लिए की निर्धारित की गयी है और आवेदक को उसके बाद फिर इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal