बहराइच के एक इलाके में बृहस्पतिवार देर रात भीषण हादसा हो गया। सवारियों से भरी बस आमने-सामने ट्रक से भिड़ गई। हादसे से चीख पुकार मच गई।
निजी बस (यूपी 31 टी 9044) बहराइच-लखीमपुर खीरी के पलिया से सवारियों को लेकर देवरिया जनपद जा रही थी। रात करीब एक बजे पयागपुर थाना अंतर्गत गोंडा बहराइच मार्ग पर कोल्हुवा गांव के निकट सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।
हादसे में एक की मौत हो गई व 40 के करीब यात्री घायल हो गए। मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि बस चालक को झपकी आने से हादसा हुआ।
घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal