भोपाल। भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान ‘तेजस’ बुधवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां से एयरपोर्ट पर विशेषज्ञों की टीम विमान की जांच कर इसमें फ्यूल भरकर इसे लेह के लिए रवाना करेगी। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के लड़ाकू विमान तेजस बेंगलुरू एयरपोर्ट से उड़ान भरकर भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचा है। तेजस विमान पिछले माह आने वाला था, लेकिन मौसम खराब होने और तकनीकी कारणों के चलते एयरफोर्स ने इसे भोपाल भेजने की योजना बदल दिया था, लेकिन आज तेजस की गडग़ड़ाहट राजधानीवासियों को सुनने को मिली। भोपाल में एक दिन रुकने के बाद तेजस लेह लद्दाख के लिए रवाना हो जाएगा। गत माह 1 जुलाई को भारतीय सेना में शामिल हुआ यह विमान मिग-21 की जगह लेने वाला है। यह तेजस विमान चीन और पाकिस्तान के थंडर से भी तेज है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal