सिलीगुड़ी । किशोर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित डी.बी मुक्तान व सबिता लिम्बु फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल प्रतियोगिता मंगलवार को सिलीगुड़ी के कदमतला में आयोजित होगा । फाइनल मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम मेयर व विधायक अशोक भट्टाचार्य ओर माटीगड़ा – नक्सलबाड़ी बिधायक शंकर मालाकार उपस्थित रहेगे। किशोर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रमेश मुक्तान एवं सचिव तोरणी कांतो सिंघो ने यह जानकारी दी। क्लब के अध्यक्ष रमेश मुक्तान ने बताया कि यह मैच दिन के तीन बजे कदमतला स्थित कॉलम जोट मैदान में खेला जायेगा। फाइनल मैच के विजेता को पचास हजार जबकि उप विजेता को तीस हजार रुपये की राशि बतौर पुरस्कार दी जायेगी।
मंगलवार को होगा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच
सिलीगुड़ी । किशोर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित डी.बी मुक्तान व सबिता लिम्बु फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल प्रतियोगिता मंगलवार को सिलीगुड़ी के कदमतला में आयोजित होगा । फाइनल मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम मेयर व विधायक अशोक भट्टाचार्य ओर माटीगड़ा – नक्सलबाड़ी बिधायक शंकर मालाकार उपस्थित रहेगे। किशोर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रमेश मुक्तान एवं सचिव तोरणी कांतो सिंघो ने यह जानकारी दी। क्लब के अध्यक्ष रमेश मुक्तान ने बताया कि यह मैच दिन के तीन बजे कदमतला स्थित कॉलम जोट मैदान में खेला जायेगा। फाइनल मैच के विजेता को पचास हजार जबकि उप विजेता को तीस हजार रुपये की राशि बतौर पुरस्कार दी जायेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal