मुंबई । निर्देशक बिजॉय नाम्बियार ने मणि रत्नम की फिल्म ‘अग्नि नचतिरम’ का रीमेक बनाना रोक दिया है। इस साल की शुरुआत में बिजॉय 1988 में आयी रत्नम की तमिल फिल्म ‘अग्नि नचतिरम’ की पटकथा फिर से लिखने में व्यस्त थे।
फिल्म की शूटिंग इस साल शुरु होनी थी। बिजॉय ने बताया, ‘‘अब हम इस फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं। हमने कुछ समय के लिए इसे रोक दिया है।
इस फिल्म की शूटिंग में देरी के कारण पर बात करना अनुचित होगा।” ‘अग्नि नचतिरम’ एक तमिल एक्शन फिल्म है जिसमें दो भाईर्यों की कहानी है। इसमें से एक भाई न्यायसंगत है और दूसरा बुरा होता है और समय के साथ उनका रिश्ता बदल जाता है।
इस फिल्म में प्रभु और कार्तिक मुख्य भूमिका में थे। हिन्दी फिल्म में बिजॉय ने अभिनेता विक्की कुशाल और हर्षवर्द्धन राणे मुख्य भूमिकाओं में थे।बिजॉय ने बताया, ‘‘अभिनेता अब बदल गया है। फिल्म के कलाकारों के बारे में अभी हम कोई विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal